आजकल सेक्स लाइफ को स्पाइसी बनाने के लिए लोग सेक्स टॉयज तक का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इससे भी उन्हें खास फायदा नहीं होता है। यदि आप अपनी सेक्स लाइफ को तड़का देना चाहते हैं तो आपको उसके लिए कई इधर-उधर जानें की जरूरत नहीं बल्कि आपको कुछ नई पोजीशन ट्राई करनी होगी।
पसंद है ये सैक्स पोसिशन्स:
काउगर्ल रिवर्स: इस पोजीशन में दोनों पार्टनर एंज्वॉय करते हैं। हां इस पोजीशन में काउगर्ल पोजीशन की तरह दोनों पार्टनर्स का चेहरा एक-दूसरे की तरफ ना होकर एक-दूसरे के विपरीत होता है और महिला की पीठ पुरुष के चेहरे की तरफ होती है। इस पोजीशन में पुरुष पीठ के बल लेट जाता है और महिला ठीक पुरुष के ऊपर होती है। महिला का चेहरा पुरुष के पैरों की ओर होता है।
हिच सेक्स पोजीशन: इस पोजीशन में पुरुष डॉग स्टाइल में बैठते हैं और दूसरी तरफ महिला बेड के बल लेटकर अपने पैर ऊपर की और करती है। पुरुष को इस पोजीशन में बहुत धीरे और बैलेंस के साथ इंटरकोर्स करना होता है। महिलाएं इस पोजीशन को बहुत एंज्वॉय करती हैं।
डोगी पोजीशन: इस पोजीशन में महिलाएं डॉग की तरह बैठती हैं और उनका चेहरा आगे की ओर होता है। इस पोजीशन को भी महिलाएं बहुत एंज्वॉय करती हैं और पुरुषों के लिए इंटरकोर्स करना आसान होता है लेकिन इस पोजीशन में महिलाओं को फार्ट (पाद) मारने की पूरी आशंका रहती है।