इन सितारों को ज़ूम करके देखें, तब पता चलेगा कि फिल्मों में आने से पहले ये...

इन सितारों को ज़ूम करके देखें, तब पता चलेगा कि फिल्मों में आने से पहले ये…

मुंबई: बॉलीवुड में कई ऐसे प्रसिद्द सितारे हैं, जिन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए खूब मेहनत की है। इन्होने अपने शुरूआती समय में कई तरह के काम किये। तब जाकर इन्हें फिल्मों में काम मिला। टीवी पर बहुत सारे एड आते रहते हैं। जिन्हें आज पूरी दुनिया मशहूर सितारे के रूप में जानती है, उनमें से भी कईयों ने अपने कैरियर के शुरुआत में टीवी एड में काम किया है। आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ प्रसिद्द सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शुरुआत में टीवी एड में दिख चुके हैं।

इन सितारों ने किया है टीवी एड में काम:इन सितारों को ज़ूम करके देखें, तब पता चलेगा कि फिल्मों में आने से पहले ये...

आज दीपिका पादुकोण को भारत ही नहीं बल्कि पुरे विश्व के लोग जानते हैं। दीपिका पादुकोण ने अपनी एक्टिंग के जरिये वो मुकाम हासिल कर लिया है कि उन्हें हॉलीवुड से ऑफर आने लगे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि दीपिका फिल्मों में आने से पहले क्लोजअप के एड में दिखाई दे चुकी हैं। उस एड का जिंगल था, ‘क्या आप क्लोजअप करते हैं?’ दीपिका ने इस एड में अपनी एक्टिंग बड़े पर्दे पर आने से पहले ही दिखा दी थी।इन सितारों को ज़ूम करके देखें, तब पता चलेगा कि फिल्मों में आने से पहले ये...

आज अनुष्का शर्मा को एक अभिनेत्री के रूप में ही नहीं बल्कि भारत के क्रिकेट कप्तान कोहली की पत्नी के रूप में भी जाना जाता है। इन्होने अपनी एक्टिंग के दम पर यह साबित किया है कि वह बॉलीवुड की क्विन हैं। पीके में इन्होने जिस तरह से अभिनय किया था, सभी लोगों ने इनकी तारीफ की थी। इन्होने भी अपने कैरियर की शुरुआत में एक साउथ इंडियन सोप के एड में दिख चुकी हैं।इन सितारों को ज़ूम करके देखें, तब पता चलेगा कि फिल्मों में आने से पहले ये...

ऐश्वर्या राय बच्चन के बारेमे किसी को कुछ भी बताने की जरुरत नहीं है। इन्होने अपनि खूबसूरती ही नहीं बल्कि अपने अभिनय से भी लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बनायी है। ऐश्वर्या राय बच्चन बचपन में ही कैमलिन पेन्सिल के लिए एड कर चुकी हैं।इन सितारों को ज़ूम करके देखें, तब पता चलेगा कि फिल्मों में आने से पहले ये...

वरुण धवन आज अपने कॉमिक अंदाज की वजह से लोगों के चहेते बनते जा रहे हैं। बचपन में ही इन्होने बोर्नविटा का एड किया था। उस एड में वह बहुत ही क्यूट दिख रहे थे, लेकिन आज इस हैंडसम हंक के लिए लड़कियां मरती हैं।इन सितारों को ज़ूम करके देखें, तब पता चलेगा कि फिल्मों में आने से पहले ये...

डिम्पल गर्ल के नाम से बॉलीवुड में प्रसिद्द प्रीति जिंटा फिल्मों में आने से पहले लिरिल सोप के एड में दिखाई दे चुकी हैं। उस एड में वह एक झरने के नीचे खड़े होकर इंजॉय करती हुई दिख रही हैं। इसी एड के बाद से प्रीति ने अप्ब्को अपना दीवाना बना लिया था।इन सितारों को ज़ूम करके देखें, तब पता चलेगा कि फिल्मों में आने से पहले ये...

शाहिद और आयशा टाकिया को कौन नहीं जानता है। आज भले ही आयशा फिल्मों से दूर हो चुकी हैं, लेकिन आज भी लोग उनकी खूबसूरती और चुलबुली आदाओं की बातें करते हैं। ये दोनों ही बॉलीवुड में पहचान बनाने से पहले बोर्नविटा के एड में दिख चुके हैं।इन सितारों को ज़ूम करके देखें, तब पता चलेगा कि फिल्मों में आने से पहले ये...

आज विद्या बालन ने अपने शानदार अभिनय की वजह से हर किसी के दिल में अपने लिए खास जगह बना ली है। विद्या ने अपने कैरियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी। इन्होने भी पर्दे पर आने से पहले सर्फ एक्स़ल के एक एड में यमी की मम्मी का रोल निभाया था।इन सितारों को ज़ूम करके देखें, तब पता चलेगा कि फिल्मों में आने से पहले ये...

मिलिंद सोमण बॉलीवुड के अभिनेता हैं और इन्हें हालिया फिल्म सेफ में देखा जा चुका है। आपको बता दें इन्होने एक एक्टर से ज्यादा एक मॉडल के रूप में अपनी पहचान बनायी है। इन्होने कैरियर की शुरुआत में एलएमएल वेस्पा के एक एड में काम किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com