इन विदेशी खिलाड़ियों पर भड़क उठे पाकिस्तानी दिग्गज, कहा- PSL में इन्हें कभी मत बुलाओ

इन विदेशी खिलाड़ियों पर भड़क उठे पाकिस्तानी दिग्गज, कहा- PSL में इन्हें कभी मत बुलाओ

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम के कोच मोईन खान पीएसएल में खेल रहे विदेशी खिलाड़ियों के रवैये से बुरी तरह नाराज हैं। उनका मानना है कि विदेशी खिलाड़ी पीएसएल में दोहरी चाल चाल रहे हैं। शारजहां में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा है कि भविष्य में इन खिलाड़ियों को पीएसएल में खेलने के लिए पाकिस्तान ना बुलाया जाए।इन विदेशी खिलाड़ियों पर भड़क उठे पाकिस्तानी दिग्गज, कहा- PSL में इन्हें कभी मत बुलाओ

उन्होंने कहना है कि एक तरफ तो ये खिलाड़ी पाकिस्तान में क्रिकेट दोबारा से शुरु करने की हिमायत करते हैं, वहीं दूसरी तरफ ये खिलाड़ी पाकिस्तान में होने वाले पीएसएल के मैचों में खेलने से इंकार करते हैं। खासतौर पर मोईन का इशारा इंग्लैंड के खिलाड़ी केविन पीटरसन सहित अन्य खिलाड़ियों की तरफ था। 

बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों समेत कई विदेशी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान सुपर लीग के पाकिस्तान में होने वाले मैचों का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया है। यदि ऐसा होता है तो इस फैसले से सबसे ज्यादा प्रभावित क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम ही होगी। शायद इसलिए उन्होंने इस तरह का बयान दिया हो। 

 
मोईन ने कहा कि ऐसे खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट की भलाई चाहते ही नहीं हैं। मालूम हो कि पीएसएल के पिछले सीजन में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन फाइनल मैच में विदेशी खिलाड़ियों के ना खेलने के कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा था। पिछले सीजन का फाइनल मैच पाकिस्तान के लाहौर में खेला गया था। 

मोईन खान वेस्टइंडीज के खिलाड़ी सुनील नारायण के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन को लेकर भी नाराज दिखाई दिए। उनेहोंने कहा कि जब सईद अजमल और मोहम्मद हफीज का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया था तो उन्हें तुरंत गेंदबाजी से रोक दिया गया था, लेकिन सुनील नारायण के मामले में संदिग्ध एक्शन की रिपोर्ट करने के बावजूद उसके खिलाफ कारवाई नहीं हुई, और जब तक हुई तो वह लीग के अधिकतर मैच खेल चुका था। बता दें कि पीएसएल के अधिकतर मैच दुबई, शारजहां में हो रहे हैं, वहीं सेमीफाइनल और फाइनल मैच लाहौर और कराची में खेले जाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com