ऑनर अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Honor Choice Watch लॉन्च करने जा रहा है। मालूम हो कि Honor Choice Watch को Honor Choice X5 Earbuds और Honor X9b स्मार्टफोन के साथ ही लॉन्च किया जा रहा है।
इसी कड़ी में लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने Honor Choice Watch के की फीचर्स को लेकर जानकारियां दे दी हैं।
HTech के सीईओ Madhav Sheth ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से Honor Choice Watch को लेकर एक नया पोस्ट शेयर किया है।
इस पोस्ट के साथ ही माधव सेठ ने वॉच के कुछ की फीचर्स को लेकर जानकारी दी है।
किन खूबियों के साथ आ रही है Honor Choice Watch
Honor Choice Watch को कंपनी 1.95 इंच एमोलेड डिस्प्ले और वन क्लिक ब्लूटुथ कॉलिंग के साथ लाने जा रही है।
कंपनी इस वॉच को 60Hz रिफ्रेश रेट, 410 x 502 पिक्सल रेजोल्यूशन, 332 पीपीआई पिक्सल डेन्सिटी और 21 dynamic, 8 प्री- इन्स्टॉल्ड AOD वॉच सपोर्ट के साथ ला रही है।
Honor Choice Watch इन खूबियों के साथ लेगी एंट्री
Choice Watch का इस्तेमाल पानी से जुड़ी एक्टिविटी के लिए भी किया जा सकेगा। यूजर इस वॉच को पहन कर स्विमिंग, सर्फिंग कर सकता है।
सही पॉजिशनिंग के लिए यह वॉच global satellite positioning systems जैसे कि GPS, GLONASS, Galileo, BDS, और QZSS के साथ लाई जा रही है।
Choice Watch में यूजर के हेल्थ ट्रैकिंग फीचर जैसे हार्ट रेट मॉनटरिंग, स्ट्रैस लेवल ट्रैकिंग और SpO2 मॉनटरिंग फीचर मिलेंगे। Choice Watch को कंपनी 300mAh बैटरी के साथ ला रही है।
यह वॉच 12 दिन तक इस्तेमाल की जा सकेगी। वॉच Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी के साथ लाई जा रही है।