चेन्नई सुपरकिंग्स ने बुधवार को रोमांचक मुकाबले में एमएस धोनी (70*) और अंबाती रायडू (82) के तूफानी पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही सीएसके आईपीएल 2018 के 24वें मुकाबले में आरसीबी को हराकर इस लीग में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की है। इसके साथ अंक तालिका में सीएसके 10 अंको के साथ पहले नंबर पर, जबकि आरसीबी 4 अंको के साथ छठे नंबर पर मौजूद है। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 205 रन बनाए। जिसके जवाब में सीएसके 2 गेंद शेष रहते ही 207 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। आइये जानते हैं आरसीबी पर सीएसके की इस रोमांचक जीत के पांच हीरो कौन हैंः-
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने इस मुकाबले में रोमांचक और तूफानी पारी खेली। उन्होंने 34 गेंदों में 1 चौके और 7 छक्कों की मदद से 70 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली। रायडू के साथ मिलकर धोनी ने 101 रन की साझेदारी की।
सीएसके की तरफ से सलामी बल्लेबाज अंबाती रायडू ने इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 53 गेंदो में 3 चौके और 8 छक्कों की मदद से 82 रन की धुआंधार पारी खेली। वह शुरु से ही विकेट पर टिके रहे। हालांकि, 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर वह आउट हो गए। उमेश यादव ने डायरेक्ट थ्रो करके उन्हें रनआउट किया।
इस रोमांचक मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने शानदाप प्रदर्शन किया। उन्होंने आरसीबी को कप्तान विराट के रूप में पहला झटका देकर अपनी टीम को मजबूती प्रदान किया। विराट के अलावा उन्होंने मनदीप सिंह को भी जडेजा के हाथों कैच आउट कराया। उस मैच में ठाकुर ने 4 ओवर में 46 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट झटके।
इमरान ताहिर इस रोमांचक मुकाबले में अच्छे साबित हुए। उन्होंने एबी डीविलियर्स और कोरी एंडरसन जैसे धाकड़ बल्लेबाज का विकेट चटकाया। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लिए। इस मुकाबले में कप्तान धोनी ने उन्हें फाफ डु प्लेसिस की जगह टीम में शामिल किया।
चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि बल्लेबाजी में धोनी का साथ देकर नाबाद 14 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच नाबाद 32 रन की साझेदारी हुई। ब्रावो ने इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और उमेश यादव को अपना शिकार बनाया।