टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के लिए छठा वन-डे बेहद खास है। दरअसल, धोनी के लिए आखिरी वन-डे इसलिए खास माना जा रहा है कि वह यदि इस मुकाबले में अपने बल्ले से 33 रन बना लेते हैं तो उनके वन-डे करियर में 10 हजार रन पूरे हो जाएंगे। इसके साथ ही वह टीम इंडिया के चौथे और वर्ल्ड के 12वें बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं, पांचवें वन-डे में गेंदबाजी और फिल्डिंग में शानदार प्रदर्शन करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का खेलना लगभग तय माना जा रहा है।
गेंदबाजी
टीम इंडिया गेंदबाजी में तब्दीली कर सकती है। तेज गेंदबाज के रुप में भुनवेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को आराम देकर मोहम्मद शमी और युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है। 6 वन-डे मैचों की सीरीज में भुवनेश्वर कुमार अब तक सिर्फ दो ही विकेट हासिल कर पाए हैं। वहीं, स्पिनर के तौर पर दाएं हाथ के लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल की जगह बाऐं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को शामिल कर सकती है।
टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे/दिनेश कार्तिक, केदार जाधव/मनीष पांडे, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।