टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार को 6 वन-डे मैचों की सीरीज का छठा मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा। कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया की निगाहें इस मैच को जीतकर सीरीज पर 5-1 से कब्जा करने की होगी। वहीं, मेजबान टीम इस मैच में जीत हासिल कर अपनी प्रतिष्ठा को बचाने की भरपूर कोशिश करेंगी। टीम इंडिया पहले ही सीरीज में 4-1 से बढ़त बना चुकी है।
ओपनिंग
मिडिल ऑर्डर
कप्तान विराट कोहली हमेशा की तरह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। वहीं, पहले वन-डे में 79 रन की शानदार पारी खेलने के बाद रहाणे कुछ खास नहीं कर पाए। पिछले तीन मैच में अजिंक्य रहाणे नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए महज 27 रन ही बना पाए हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट रहाणे की जगह दिनेश कार्तिक को आखिरी मैच में मौका दे सकती है। रहाणे ने केपटाउन में 11, जोहानिसबर्ग और पोर्ट एलिजाबेथ वन-डे में 8-8 रन बनाए थे। वहीं, अंतिम वन-डे में श्रेयस अय्यर की जगह केदार जाधव या मनीष पांडे को मौका दिया जा सकता है।
विकेटकीपर और ऑलराउंडर
गेंदबाजी
टीम इंडिया गेंदबाजी में तब्दीली कर सकती है। तेज गेंदबाज के रुप में भुनवेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को आराम देकर मोहम्मद शमी और युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है। 6 वन-डे मैचों की सीरीज में भुवनेश्वर कुमार अब तक सिर्फ दो ही विकेट हासिल कर पाए हैं। वहीं, स्पिनर के तौर पर दाएं हाथ के लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल की जगह बाऐं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को शामिल कर सकती है।
टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे/दिनेश कार्तिक, केदार जाधव/मनीष पांडे, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal