इन उपायों से बदलिए मंगल और बुध ग्रह के दोष
इन उपायों से बदलिए मंगल और बुध ग्रह के दोष

इन उपायों से बदलिए मंगल और बुध ग्रह के दोष

कुंडली में कई बार मंगल और बुध ग्रह कमजोर स्‍थिति में होते हैं। इनकी वजह से व्‍यक्‍ति के जीवन में व्‍यापक असर पड़ता है। आचार्य शिवकुमार शर्मा के अनुसार छोटे-छोटे उपायों से मंगल और बुध ग्रह के दोषों को समाप्‍त किया जा सकता है। जानिए इन ग्रहों को बेहतर करने के उपाय।

 मंगल

  •  लाल कपड़े में सौंफ बांधकर अपने शयनकक्ष में रखनी चाहिए।
  •  ऐसा व्यक्ति जब भी अपना घर बनवाये तो उसे घर में लाल पत्थर अवश्य लगवाना चाहिए।
  • बन्धुजनों को मिष्ठान्न का सेवन कराने से भी मंगल शुभ बनता है।
  • लाल वस्त्र लिकर उसमें दो मुठ्ठी मसूर की दाल बांधकर मंगलवार के दिन किसी भिखारी को दान करनी चाहिए।
  •  मंगलवार के दिन हनुमानजी के चरण से सिन्दूर लिकर उसका टीका माथे पर लगाना चाहिए।
  • बंदरों को गुड़ और चने खिलाने चाहिए।
  • अपने घर में लाल पुष्प वाले पौधे या वृक्ष लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए।
  • मंगल के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु मंगलवार का दिन, मंगल के नक्षत्र मृगशिरा, चित्रा, धनिष्‍ठा तथा मंगल की होरा में अधिक शुभ होते हैं।

बुध

  •  अपने घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिए तथा निरन्तर उसकी देखभाल करनी चाहिए। बुधवार के दिन तुलसी पत्र का सेवन करना चाहिए।
  •  बुधवार के दिन हरे रंग की चूड़ियां किन्‍नर को दान करनी चाहिए।
  •  हरी सब्जियां एवं हरा चारा गाय को खिलाना चाहिए।
  •  बुधवार के दिन गणेशजी के मंदिर में मूंग के लड्डुओं का भोग लगाएं तथा बच्चों को बांटें।
  •  घर में खंडित एवं फटी हुई धार्मिक पुस्तकें एवं ग्रंथ नहीं रखने चाहिए।
  •  अपने घर में कंटीले पौधे, झाड़ियां एवं वृक्ष नहीं लगाने चाहिए। फलदार पौधे लगाने से बुध ग्रह की अनुकूलता बढ़ती है।
  •  तोता पालने से भी बुध ग्रह की अनुकूलता बढ़ती है।
  • बुध के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु बुधवार का दिन, बुध के नक्षत्र आश्लेषा, ज्‍येष्‍ठा, रेवती बुध की होरा में अधिक शुभ होते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com