अक्सर हम सुनते हैं कि आज किसी व्यक्ति ने नया रिकॉर्ड बनाया है। मगर अब कुछ रोबोट ने भी नए रिकॉर्ड बनाए है। हाल ही में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने उपलब्धियां हासिल करने वाले रोबोटों को दिखाने वाला एक वीडियो तैयार किया है।
इस वीडियो को Robots are taking over record-breaking टाइटल के साथ पेश किया गया है। इस वीडियो में आपको विश्व स्तर पर टीमों द्वारा बनाए गए अलग अलग तरह रोबोट को दिखाया गया है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
नाचते दिखे रोबोट
- सोमवार यानी 19 फरवरी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने एक वीडियो जारी किया था। इसमें आपको एक साथ नाचने वाले रोबोट दिखाई देंगे , जिन्होंने नाचने का रिकॉर्ड बनाया।
- ये 1,300 से अधिक रोबोट है, जो लगातार एक साथ डांस मूव को फॉलो कर रहे है।
- इसके अलावा वीडियो में टोयोटा के बास्केटबॉल रोबोट को भी दिखाया गया है, जिसने कुछ साल पहले “ह्यूमनॉइड रोबोट द्वारा लगातार सबसे अधिक बास्केटबॉल फ्री थ्रो का रिकॉर्ड बनाया था। इसने बिना किसी खराबी या ब्रेक लगातार 6.5 घंटे में 2,020 शॉट लगाए।
- इसके अलावा जापान के एक रोबोट ने एक मिनट में सबसे अधिक छलांग लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। ये रोबोट एक पक्षी जैसा दिखता है, जिसने एक मिनट में 106 बार रस्सी से कूदने का रिकॉर्ड बनाया है।
बनाए गए कई अन्य रिकॉर्ड
- इसके साथ ही वीडियो में आपको एक टेबल टेनिस खोलने वाला रोबोट भी दिखाई देता है। इसके अलावा एक ऐसा रोबोट भी है, जो कुछ सेकेंड्स में ही रूबिक क्यूब को हल कर सकता है।
- गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के इस वीडियो में आपको दो पैरों वाले रोबोट ने सबसे तेज दौड़ने का रिकॉर्ड बनाया है।
- इसके साथ ही सबसे बड़ा ह्यूमनॉइड वाहन भी दिखाया गया है, जो 27 फीट और 9 इंच (8.46 मीटर) की ऊंचाई वाला है।
- इस वीडियो में आपको एक ऐसा रोबोट भी दिखाई देगा, जिसने सबसे तेज तैरने का रिकॉर्ड बनाया है। इसने 22.16 सेकंड में 165 फीट (50 मीटर) की दूरी तय की।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal