इंदौर: लिली डावर को मिला वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस

शिक्षाविद् और समाजसेवी श्रीमती लिली संजय डावर को इंग्लैंड द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया।

इंदौर की शिक्षाविद्, समाजसेवी और शासकीय श्री अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय प्रमुख लिली संजय डावर को वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस द्वारा सम्मानित किया गया। वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस के उपाध्यक्ष संजय पंजवानी ने बताया कि लिली डावर को यह पुरस्कार शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिया गया। लिली डावर, जो राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त प्राचार्य हैं, पिछले तीन वर्षों से शासकीय श्री अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय की प्रमुख हैं और इस दौरान उन्होंने पुस्तकालय की स्थिति में जबरदस्त सुधार किया।

शासकीय पुस्तकालय का कायाकल्प
लिली डावर के नेतृत्व में शासकीय श्री अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय ने एक नया रूप लिया है। पुस्तकालय को बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं सहित सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए आकर्षक और उपयोगी बनाया गया है। लिली डावर ने कई नवाचारों को लागू किया, जिससे यह पुस्तकालय अब एक महत्वपूर्ण सामाजिक और सांस्कृतिक केंद्र बन चुका है। इसके साथ ही, उनके द्वारा चलाए गए “पुस्तकें बुलाती हैं” अभियान और एक रुपये में आजीवन सदस्यता अभियान ने पुस्तकालय को युवाओं और छात्रों के बीच लोकप्रिय बना दिया है।

“पुस्तकें बुलाती हैं” अभियान की सफलता
लिली डावर के प्रयासों से पुस्तकालय में अब तक 20,000 से अधिक छात्र सदस्य बन चुके हैं और पुस्तकालय का नियमित रूप से दौरा कर रहे हैं। यह अभियान छात्रों को पुस्तकों से जोड़ने के उद्देश्य से शुरू किया गया था, जो डिजिटल युग में पढ़ाई की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। लिली डावर का मानना है कि चाहे दुनिया कितनी भी आधुनिक हो जाए, एक शिक्षक और पुस्तक का स्थान कभी नहीं बदल सकता।

सम्मान और आभार
लिली डावर को यह प्रतिष्ठित सम्मान फिल्म निर्माता विशाल कपूर, भारतीय टीवी अभिनेता कमल घिमिरे और भारत सरकार के अनिल जेठवानी द्वारा दिया गया। उन्हें सम्मान पत्र, ट्रॉफी और मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो. डॉ. जितेंद्र तलरेजा ने आभार व्यक्त किया और लिली डावर के शिक्षा क्षेत्र में किए गए प्रयासों की सराहना की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com