इंदौर में धूमधाम से मनी शिवाजी जयंती, निकली दो बड़ी रैलियां

मध्य प्रदेश क्षत्रिय मराठा मंडळ और छत्रपति शिवाजी प्रतिष्ठान द्वारा माल्यार्पण समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्ष मनोहर पवार और सचिव बबन कदम ने बताया कि इस वर्ष छत्रपति शिवाजी की जयंती एकता व सद्भावना दिवस के रुप में मनाई गई।

इंदौर में मराठा समाज ने शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई। नेहरु स्टेडियम के समीप स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर सुबह से कई संगठनों के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण किया। श्रमिक क्षेत्र से दो रैलियां भी निकाली, जिसमें महिला और पुरुष पारंपरिक परिधान पहन कर शामिल हुए और पूरे मार्ग पर जय भवानी जय शिवाजी के नारे लगाते हुए चले। रैली तीन पुलिया स्थित जिजाऊ प्रतिमा से निकली।

मध्य प्रदेश क्षत्रिय मराठा मंडळ और छत्रपति शिवाजी प्रतिष्ठान द्वारा माल्यार्पण समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्ष मनोहर पवार और सचिव बबन कदम ने बताया कि इस वर्ष छत्रपति शिवाजी की जयंती एकता व सद्भावना दिवस के रुप में मनाई गई। इस मौके पर माल्यार्पण, पूजन के अलावा व्याख्यान भी आयोजित किए गए।

ढोल-नगाड़ों के साथ निकली रैली
श्रमिक क्षेत्र से पाटनीपुरा, मालवा मिल होते हुए रैली शिवाजी प्रतिमा पर पहुंची। खुले वाहन में विधायक रमेश मेंदोला, चंदू शिंदे, रैली संयोजक स्वाती काशिद सहित अन्य मौजूद थे। प्रतिमा स्थल पहुंचने के बाद वहां पर ढोल-नगाड़ों की थाप पर रैली में शामिल लोगों ने नृत्य किए और अबीर गुलाल भी उड़ाए।

युवकों के हाथों में भगवा ध्वज भी था। विधायक मेंदोला ने कहा कि शिवाजी जयंती ने स्वराज की स्थापना की और हिन्दू समाज को एक करने के सार्थक प्रयास किए। मुगलों से लोहा लेकर उन्होंने साबित कर दिया कि वे सच्चे योद्धा थे।इसके अलावा सुखलियाग्राम से भी एक रैली निकाली, जो शिवाजी प्रतिमा स्थल तक पहुंची। शहर के अन्य संगठनों ने भी शिवाजी जयंती पर आयोजन किए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com