। इंडोनेशिया का पर्यटक द्वीप लॉमबोक में गुरुवार को एक बार फिर भूकंप के भारी झटके महसूस किये गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि रिक्टर स्केल पर इस बार भूकंप की तीव्रता 5.9 दर्ज की गई। राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुगरोहो ने बताया कि भूकंप के भारी झटके फिर महसूस किये गए हैं। रविवार से अब तक यानी कि चार दिनों के भीतर 355 झटके दर्ज हुए हैं।’ बता दें कि लॉमबोक में रविवार को भी भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए थे। सुतोपो ने बताया कि इस भूकंप से कुल 164 लोग मारे गए, 1,400 गंभीर रूप से घायल हुए और करीब 150,000 से अधिक लोग लापता हो गए हैं।
बुनियादी आपूर्ति के लिए सरकार से अपील
भूकंप के बाद से बचाव अभियान को और तेज कर दिया गया है। स्थानीय मीडिया का कहना है कि भारी झटकों से हजारों घर ध्वस्त हो गए हैं और अधिकारियों ने पीड़ितों के लिए अधिक चिकित्सा कर्मियों और बुनियादी आपूर्ति के लिए सरकार से अपील की है। सुतोपो ने यह भी बताया कि पीड़ितों की संख्या अभी बढ़ सकती है, लॉमबोक में दसों हजार घर ध्वस्त हो गए हैं और फिलहाल 70,000 से अधिक लोग बेघर हैं। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी इंडोनेशिया के पर्यटक द्वीप लॉमबोक में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। 6.4 तीव्रता के इस भूकंप से 17 लोगों की मौत हो गई थी और 160 लोग घायल हुए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal