रविवार को डीजल के भाव में 13 से 15 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है. इस बदलाव के साथ ही दिल्ली में डीजल की कीमत 15 पैसे बढ़कर 81.94 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है.

जबकि पेट्रोल के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल अभी 80.43 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक मुंबई में पेट्रोल की कीमत 87.19 रुपये प्रति लीटर है, वहीं बढ़ोतरी के बाद डीजल 14 पैसे महंगा होकर 79.97 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
कोलकाता में पेट्रोल का भाव 82.10 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 13 पैसे बढ़कर 77.04 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 83.63 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 13 पैसे महंगा हुआ है और अब नई कीमत 78.86 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
गौरतलब है कि जुलाई में तेल कंपनियां लगातार डीजल की कीमत बढ़ा रही हैं. इस महीने में अब तक डीजल करीब 1.60 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है. कच्चे तेल के भाव में पिछले हफ्ते उछाल देखने को मिला था, मंगलवार को कच्चा तेल अपने चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था.
आप भी अपने शहर में पेट्रोल और डीजल का भाव SMS के जरिए जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल ग्राहक RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal