इंडिगो फ्लाइट का लैंडिंग से पहले दरका विंडशील्ड, एयर के विमान से टकराया पक्षी

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के विमान की चेन्नई हवाई अड्डे पर लैंडिंग से पहले बड़ी घटना होते-होते बची। मदुरै से चेन्नई आ रही इंडियो फ्लाइट के विंडशील्ड में दरार आ गई। जानकारी के अनुसार विमान के कॉकपिट ग्लास में आई दरार पर लैंडिंग से ठीक पहले पायलट को नजर पड़ी, जिसके बाद पायलट ने तुरंत इसकी सूचना हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को दी।

कॉकपिट ग्लास में दरार, विमान में सवार थे 76 यात्री

दरअसल, शनिवार को इंडियो विमान 76 यात्रियों को लेकर मदुरै से चेन्नई जा रही थी। इस दौरान चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरने से पहले पायलट की नजर विंडशील्ड में आई दरार पर पड़ी।पायलट ने आगे के शीशे में दरार देखी और फौरन हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को सूचित किया। जिसके बाद एयरपोर्ट पर व्यवस्था की गई और विमान सुरक्षित रूप से उतर गया।

मदुरै के लिए वापसी उड़ान की रद्द

एयरपोर्ट पर उतरने के बाद विमान को पार्किंग के लिए एक अलग बे (बे नंबर 95) में ले जाया गया और बाद में यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतार दिया गया। इसके बाद विंडशील्ड बदलने की व्यवस्था की गई। हालांकि विंडशील्ड पर दरार कैसे आई, इसके कारणों का फिलहाल पता नहीं चला पाया है। दूसरी तरफ इस घटना के बाद मदुरै के लिए उड़ान की वापसी यात्रा को रद्द कर दिया गया। इस बीच एयरलाइन की ओर से कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं आई।

अकासा एयर की उड़ान से टकराया पक्षी

अकासा एयर की उड़ान से पक्षी टकराने की घटना सामने आई। घटना शनिवार (11 अक्तूबर) की है। जानकारी के मुताबिक पुणे से दिल्ली जा रही अकासा एयर की उड़ान QP 1607 से पक्षी टकरा गई। विमान सुरक्षित लैंड कराया गया और सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को विमान से उतार लिया गया। घटना पर अकासा एयर प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इंजीनियरिंग टीम ने अकासा एयर की मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार विमान की जांच की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com