इंटेल इंडिया के पूर्व प्रमुख की हुई सड़क दुर्घटना में मौत

इंटेल इंडिया के पूर्व ‘कंट्री हेड’ अवतार सैनी की महाराष्ट्र के नवी मुंबई में साइकिल चलाते समय तेज रफ्तार कैब की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना बुधवार सुबह करीब 5.50 बजे उस वक्त हुई जब सैनी (68) नेरुल इलाके में पाम बीच रोड पर साथियों के साथ साइकिल चला रहे थे। उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार कैब ने सैनी की साइकिल को पीछे से टक्कर मार दी और वहां से भागने की कोशिश की।

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में सैनी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उपनगरीय चेंबूर निवासी सैनी को ‘इंटेल 386’ और ‘486 माइक्रोप्रोसेसर’ की कार्यप्रणाली पर काम करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने कंपनी के ‘पेंटियम प्रोसेसर’ का डिज़ाइन तैयार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

‘विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज’

पुलिस ने कैब चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें 279 (लापरवाही से गाड़ी चलाना), 337 (तेज गति से या लापरवाही से कोई कार्य करके चोट पहुंचाना जिससे मानव जीवन खतरे में पड़ जाए) और 304-ए (किसी भी लापरवाही से या ऐसा कार्य करके किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाना जो गैर इरादतन हत्या की श्रेणी में न आए) और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधान शामिल है। आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com