इंटरनेट पर छाया इस लड़की के ड्रम बजाने का अंदाज

इंटरनेट पर आए दिन कई टैलेंटेड लोग अपने टेलेंट दिखाते हैं। ऐसे में आए दिन कई लोगों के वीडियो सामने आते हैं जो हैरान कर जाते हैं। आप देखते होंगे सिंगिंग, डांसिंग से लेकर म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाते हुए लोगों तक के वीडियो धमाल मचा देते हैं। अब इस समय भी एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और यह क्लिप धमाल भी मचा रही है।

जी दरअसल इस क्लिप में ड्रम बजाती हुई एक लड़की नजर आ रही है। वैसे उसके ड्रम बजाने की अदा दिल को छू लेने वाली है जो आप देख सकते हैं। इसे देखकर कोई भी उसका फैन हो सकता है। इस लड़की का नाम Faith Benson है और इस ड्रमर ने इंस्टाग्राम पर अपनी परफॉरमेंस का एक वीडियो शेयर किया है। इसने ऑनलाइन बज़ क्रिएट कर दिया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस क्लिप में फेथ बिशप ब्रिग्स का गाना रिवर प्लेइंग ड्रम पर बजा रही हैं।

आप देख सकते हैं उनके ड्रम बजाने के अंदाज ने लोगों को दीवाना बना डाला है। इसे देखकर कई लोगों ने उन्हें इतनी परफेक्शन के साथ ड्रम प्ले करने के लिए बधाई दी और कई लोग तेजी से उनकी तारीफों के पूल बाँधने में लगे हुए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com