भारत इलेक्ट्रॉनिक्स की ओर से इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी और टेक्नीशियन-सी के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों पर आवेदन आज यानी 08 अक्टूबर से शुरू हो गए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी और टेक्ननीशियन-सी के पदों पर कुल 30 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। जो उम्मीदवार भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में नौकरी करने का सपना देख रहे है, वे आज ही आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर, 2025 निर्धारित की गई है।
कितना मिलेगा वेतन
इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 24,500 रुपये से लेकर 90,000 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, टेक्नीशियन-सी के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 21,500 रुपये से लेकर प्रतिमाह 82,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे।
पात्रता मानदंड
इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा किया हो। इसके अलावा, टेक्नीशियन-सी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने एसएसएलसी, आईटीआई या एक वर्षीय अप्रेंटिसशिप किया हो। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा, विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट, एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
