इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज डेरेन गॉफ ने सलामी बल्लेबाज डोम सिब्ले की तारीफ की है। डोम सिब्ले ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। डेरेन गॉफ ने डोम सिब्ले की स्पिन गेंदबाजी को खेलने की क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि अगर वह काउंटी क्रिकेट में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ दोहरा शतक बना सकते हैं तो दुनिया के किसी भी स्पिनर का सामना कर सकते हैं।
24 साल के सिब्ले ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि, धीमी बल्लेबाजी के कारण उनकी आलोचना भी हुई है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में धीमी बल्लेबाजी तब तक खराब नहीं लगती, जब तक कि नतीजा आपके पक्ष में न आए। वेस्टइंडीज की टीम ने मैच के तीसरे दिन रविवार को जब स्पिनरों को आक्रमण पर लगाया तो डोम सिब्ले थोड़े संघर्ष करते दिखे, लेकिन गॉफ का मानना है कि वे स्पिन खेल सकते हैं।
डेरेन गॉफ ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, “लोग मुझे बताते रहे बैं कि वह(डोम सिब्ले) स्पिन के खिलाफ सहज नहीं हैं। मैंने पहले भी कहा है कि उन्होंने अश्विन के खिलाफ दोहरा शतक बनाया है। अश्विन अभी सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हैं। उन्होंने (सिब्ले ने) उनके खिलाफ दोहरा शतक बनाया है और मैदान के हर तरफ शॉट लगाए थे। अगर वह अश्विन के खिलाफ खेलते हुए दोहरा शतक बना सकते हैं तो मेरे लिए यह काफी है।”
वारविकशायर की तरफ से खेलते हुए डोम सिब्ले ने नॉटिंघमशायर के खिलाफ नाबाद 215 रन की पारी खेली थी। उस समय नॉटिंघमशायर की टीम में भारतीय दिग्गज स्पिनर आर अश्विन भी थे। इंग्लैंड के लिए 58 टेस्ट मैचों में 229 विकेट चटकाने वाले डेरेन गॉफ का मानना है कि सिब्ले की लंबी पारी खेलने की क्षमता उन्हें पूर्व दिग्गजों माइकल आथर्टन और एलिस्टेयर कुक जैसा बनाती है, जहां वह शीर्ष क्रम में अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं।