इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भारत दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चार मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज भी होगी.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह फ्लाइट में बैठे हुए हैं और भारत के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार हैं. स्टोक्स ने अपनी फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, ‘जल्द मिलता हूं इंडिया.’
बेन स्टोक्स भारत पहुंचने के बाद अपना क्वारनटीन पीरियड पूरा करेंगे. बेन स्टोक्स पिछले कई सालों से आईपीएल खेल रहे हैं और वह भारत के हालात से अच्छी तरह वाकिफ हैं. स्टोक्स अच्छी फॉर्म में भी हैं. इंग्लैंड की टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 5 फरवरी से चेन्नई में होगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal