इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी का दावा – ऑस्ट्रेलिया अब बेस्ट टीम नहीं रही, इस टीम में है दमखम

ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारत लगभग अपराजेय प्रतीत हो रहा है, अगर अगले महीने विराट कोहली की टीम को इंग्लैंड की टीम हरा देती है तो फिर ये जुनून एशेज सीरीज से कुछ बड़ी उपलब्धि होगी। ये मानना है कि इंग्लैंड की टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान का है। इंग्लैंड 5 फरवरी से शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगा, उसके बाद पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे मैच होंगे।

स्वान ने कहा कि पहले मैच के बाद कप्तान विराट कोहली के उपलब्ध नहीं होने के बावजूद भारत का ऑस्ट्रेलिया में बोलबाला बहुत ज्यादा रहा है। द सन ने स्वान के हवाले से कहा है, “इंग्लैंड हमेशा कहता है कि एशेज आ रही है। ऑस्ट्रेलिया अब दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं है। वे हमेशा ऐसा कहते थे, लेकिन अब वे नहीं हैं, लेकिन हम इस पर आसक्त हैं।” हालांकि, पिछली एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रॉफी अपने नाम की थी, लेकिन सीरीज बराबर रही थी।

उन्होंने कहा है, “हमें एशेज सीरीज की उम्मीद से दूर हटना होगा। मुझे लगता है कि भारत में भारत को हराना अभी के लिए प्रयास करने के लिए कहीं अधिक ऊंची चीज है। वे भारत में लगभग अपराजेय हैं, क्योंकि हमने उन्हें 2012 में हराया था। यह बड़ी बात होगी।” उन्होंने कहा कि अगर इंग्लैंड दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनना चाहता है, तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की सरजमीं पर हराने की कोशिश करनी चाहिए। एशेज इस साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली है।

2008 और 2013 के बीच 60 टेस्ट मैचों में अपनी ऑफ स्पिन के साथ 255 विकेट लेने वाले 41 वर्षीय स्वान ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों से पिछली गलतियों से सीखने और केविन पीटरसन की तरह स्पिन खेलने के लिए कहा है, जब इंग्लैंड ने 2012 में भारत को हराया था। स्वान का मानना है कि अगर इंग्लैंड के खिलाड़ी भारतीय स्पिनरों के खिलाफ अटैक करते हैं तो फिर इंग्लैंड को फायदा होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com