आसियान : हमें जैव आतंकवाद और महामारी संबंधी बीमारियों के खतरों को दूर करने के प्रयासों को जारी रखना होगा : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को आसियान के रक्षा मंत्रियों की बैठक एडीएमएम-प्लस को संबोधित किया। इस दौरान राजनाथ ने कहा कि एडीएमएम पिछले दशक से इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता का आधार बना है। उन्होंने कहा कि जैव आतंकवाद और महामारियों के खतरों को दूर करने के लिए प्रयास करना होगा। बता दें कि 13 दिसंबर को आसियान की दसवीं वर्षगांठ हैं, इसके चलते इस बैठक का आयोजन किया गया। 

राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने परस्पर विश्वास को मजबूत किया है। हम क्षेत्र में निरंतर शांति के लिए लंबा रास्ता तय करेंगे। इस क्षेत्र में शांति, स्थिरता और नियमों पर आधारित देश का आधार बनने के लिए एडीएमएम की पिछले एक दशक में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि हमें जैव आतंकवाद और महामारी संबंधी बीमारियों के खतरों को दूर करने के अपने प्रयासों को जारी रखने की जरूरत है।

रक्षा मंत्री ने कहा, पिछले एक दशक में हमारी सामूहिक उपलब्धि रणनीतिक संवाद और व्यावहारिक सुरक्षा सहयोग के माध्यम से बहुपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने में उल्लेखनीय रही है। उन्होंने कहा, समुद्री सुरक्षा, साइबर से संबंधित अपराध और आतंकवाद  चुनौतियां हैं। 

सिंह ने कहा, जैसा कि हम आपसी विश्वास और बढ़ा रहे हैं, गतिविधियों के संचालन में आत्म-संयम बरत रहे हैं और उन कार्यों को करने से बचते हैं जो स्थिति को और जटिल कर सकते हैं। ये कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनकी मदद से क्षेत्र में निरंतर शांति लाने में एक लंबा रास्ता तय करना होगा। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com