फिल्मों के मशहूर कपूर खानदान के लिए यह मंगलवार एक अमंगल खबर लेकर आया। अभिनेता रणधीर कपूर और पिछले साल गुजर चुके अभिनेता ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। 25 अगस्त 1962 को जन्मेंं राजीव ने अपने फिल्मी करियर में अभिनय भी किया और फिल्म का निर्माण और निर्देशन भी, लेकिन किसी भी क्षेत्र में वह सफल नहीं हुए। उनके भाई ऋषि और रणधीर काबिल अभिनेता रहे और उनके पिता राज कपूर फिल्मकारी में शोमैन कहलाए मगर राजीव कहीं तक नहीं पहुंचे। उन्होंने फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1981 में रिलीज हुई राहुल रवैल फिल्म ‘बीवी ओ बीवी’ से की। इस कॉमेडी रोमांटिक ड्रामा फिल्म में राजीव राहुल के सहायक निर्देशक बने।
इसके बाद राजीव का हाथ उनके पिता राज कपूर ने थामा और उन्हें अपनी ही फिल्म ‘प्रेम रोग’ में अपना सहायक बनाया। कलाकारों को देखकर राजीव की एक अभिनेता बनने की प्रबल इच्छा थी इसलिए उन्होंने वर्ष 1983 में रिलीज हुई फिल्म ‘एक जान हैं हम’ से अभिनय में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर दी। यह फिल्म नाकामयाब रही। इसके बाद राजीव टोनी जुनेजा की फिल्म ‘आसमान’, रविंद्र पीपट की फिल्म ‘लावा’ और नासिर हुसैन की फिल्म ‘जबरदस्त’ में नजर आए लेकिन ये फिल्में भी फ्लॉप हो गईं।
तब राजीव को लेकर उनके पिता राज कपूर ने फिल्म बनाई ‘राम तेरी गंगा मैली’। इस रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म में राजीव के साथ अभिनेत्री मंदाकिनी नजर आईं। राजीव को इससे पहले सफलता मिली नहीं थी और जब सफलता उनके निकट आई तो उसका पूरा श्रेय इसकी अभिनेत्री मंदाकिनी ने लिया। इस चक्कर में राजीव को उस फिल्म का भी कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद भी राजीव लगातार काम करते रहे। उन्हें सोमू मुखर्जी की फिल्म ‘लवर बॉय’ और के राघवेंद्र राव की फिल्म ‘मेरा साथी’ में देखा गया। हालांकि, यहां से भी राजीव के हाथ कुछ नहीं लगा।
लगातार नाकाम होते हुए भी राजीव ‘शुक्रिया’, ‘हम तो चले परदेस’, ‘जलजला’, ‘नाग नागिन’, ‘जिम्मेदार’, ‘आग का दरिया’ जैसी फिल्मों में काम करते रहे। जब उन्हें इतनी फिल्में करने के बावजूद कोई बड़ी सफलता हाथ न लगी तो उन्होंने फिल्मों में अभिनय करना छोड़ दिया और फिल्म निर्माता बन गए। उन्होंने अपने निर्माण में पहली फिल्म बनाई ‘हिना’ जिसको राजीव के बड़े भाई रणधीर कपूर ने निर्देशित किया। ऋषि कपूर ने इस फिल्म में जेबा बख्तियार और अश्विनी भावे के साथ मुख्य भूमिका निभाई। वर्ष 1991 की यह फिल्म हिट साबित हुई।
कुछ समय पहले ही राजीव कपूर की अभिनय में वापसी की घोषणा की गई थी। वह संजय दत्त और दिलीप ताहिल के साथ मृदुल महेंद्र के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘तुलसीदास जूनियर’ में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण करने की जिम्मेदारी उठाई थी आशुतोष गोवारिकर और भूषण कुमार ने। अब जब राजीव इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं तो पिछले कुछ साल से अटकी हुई उनकी यह फिल्म भी अधूरी ही रह गई।