कहा जाता है कि जानवरों को खाना खिलाना अच्छा और शुभ होता है और यह काम बहुत से लोगों का शौक भी होता है, लेकिन यही शौक मुंबई की एक महिला के लिए मुसीबत बन गया. आवारा कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर महिला पर अब लाखो रुपये का जुर्माना लगाया गया है. महिला कांदीवली ईस्ट की निसर्ग हैवेन को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी की रहने वाली है और आवारा कुत्तों को सोसाइटी परिसर के अंदर खिलाने-पिलाने पर सोसाइटी ने उसपर 2500 रुपये का जुर्माना लगा दिया था, पिछले साल मई महीने में सोसाइटी की मीटिंग में यह फैसला लिया था कि सोसाइटी परिसर में आवारा कुत्तों से होने वाले खतरों पर नियंत्रण किस तरह से रखा जा सके.

जिस महिला पर जुर्माना लगा है उसका नाम नेहा दतवानी है. इस पर नेहा का कहना है कि कुत्तों को खिलाने को लेकर उसपर सोसाइटी का 3.60 लाख रुपया बकाया हुआ है और इसके अलावा जुर्माने पर 21 फीसदी का ब्याज भी है. वहीं फरवरी माह के मेंटेनेंस बिल के साथ यह राशि जोड़कर उसके पास भेजी भी थी. लेकिन नेहा ने मेंटेनेंस बिल का पैसा तो दे दिया था, जबकि जुर्माना देने से महिला ने इस दौरान साफ मना कर दिया. खबर है कि महिला के अलावा सोसाइटी में रहने वाले केतन शाह पर भी जुर्माना लगाया गया था. वहीं इस समस्या से निजात पाने के लिए एक समाजसेवी की मदद ली और नेहा के मुताबिक, जुर्माना तो किसी भी स्थिति में नहीं भरेंगी, क्योंकि वो कानूनी रूप से सही काम कर रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal