आरपीएफ का स्निफर डॉग (Sniffer Dog) ‘रैंबो’ रविवार को 10 की सेवाकाल समाप्त होने के बाद रिटायर हो रहा है। बम खोजी दल में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले इस डॉग को माला व तिलक लगाकर सम्मान से विदाई दी जाएगी।
रेलवे सुरक्षा बल में स्टाफ की तरह डॉग की भर्ती भी की जाती है। इसी प्रक्रिया के तहत 10 साल पहले आठ नवंबर 2009 को रैंबो को आरपीएफ में नौकरी दी गई थी। इसे छह से सात माह तक सिकंदराबाद में विशेष ट्रेनिंग दी गई।
ट्रेनिंग से लौटने के बाद उसकी ज्वानिंग हुई। इसके बाद से वह आरपीएफ का एक जाबाज सिपाही की तरह सेवा दे रहा था। रैंबो बम खोजी डॉग है और प्रतिदिन हैंडलर व प्रधान आरक्षक एसके काचकवार व सहायक हैंडलर आरके एक्का के साथ स्टेशन में ड्यूटी करता था।
ट्रेनें उसकी जांच के बगैर एक दिन भी यहां से नहीं छूटी हैं। इसके अलावा जहां – जहां जरूरत पड़ी हैंडलर के साथ जाता था और सुरक्षा व्यवस्था परखता था।