रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएशन लेवल सीबीटी 2 एग्जाम के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जा चुकी है। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं वे तुरंत ही आरआरबी चंडीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं और अपने परीक्षा शहर की डिटेल हासिल कर अपनी पूर्व यात्रा की तैयारी कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड इस डेट में होंगे उपलब्ध
आरआरबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 4 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। ऐसे में प्रवेश पत्र 9 या 10 अक्टूबर को जारी किये जायेंगे। सभी अभ्यर्थी एडमिट कार्ड ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकेंगे, किसी भी उम्मीदवार को पर्सनल रूप से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जायेंगे।