दर्शकों को जानकर खुशी होगी कि इस बार इंडिया के दो सुपर-डूपर स्टार्स आमिर खान और अमिताभ बच्चन साथ काम करने वाले हैं उनकी आने वाली फिल्म ‘ ठग्स ऑफ हिंदुस्तान ‘ में और इतना ही नहीं फिल्म के बीच में छोटा लेकिन अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे| जैकी श्रॉफ. दरअसल जैकी श्रॅाफ से बातचीत के दौरान ये पता चला की इस फिल्म के निदेशक विजय क्रिश्ना आचार्य जैकी को अपना लकी चार्म मानते है और इसलिए जैकी ने इस फिल्म के लिए हामी भरी है.

जैकी और आमिर की जोड़ी है बेमिसाल
इससे पहले भी ‘धूम 3’ में विजय क्रिश्ना आचार्य आमिर खान के साथ काम कर चुके हैं जिसमें उन्होनें डबल रोल किया था. तब जैकी श्रॅाफ ने उनकी फिल्म में आमिर के पिता का किरदार निभाया था. इसके अलावा आमिर और जैकी की इस जुगलबंदी को हम फिल्म ‘रंगीला’ में भी देख चुके हैं जो कि उस जमाने की सुपरहिट मूवी रही है.
जैकी का जादू
इस साल जैकी केवल इसी फिल्म में ही नहीं बल्की ‘सरकार 3’ में भी अमिताभ के साथ काम करते नजर आएंगे. लगता है इस साल जैकी दादा का ही चार्म चलने वाला है. जिस तरह से जग्गू दादा फिल्मों पर फिल्में किए जा रहे हैं लगता है उनका वक्त फिर लौटकर आने वाला है.अब देखना होगा कि इतने फेमस स्टार्स के साथ बनाई ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal