पीएम मोदी ने कहा कि शनिवार को जो बजट आया है, वो इस साल के लिए ही नहीं बल्कि इस पूरे दशक को दिशा देने वाला है. इस बजट का लाभ दिल्ली के नौजवानों, व्यापारियों, मध्यम वर्ग, निम्म मध्यम वर्ग, गरीबों और यहां की महिलाओं, सभी को होगा.
पीएम ने कहा कि बजट में युवाओं के रोजगार से जुड़े एक बड़े रिफॉर्म का ऐलान किया गया है. अब नॉन गैजेटेड सरकारी नौकरियों में अलग-अलग एग्जाम की परेशानी से युवाओं को मुक्ति मिल जाएगी.
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की भर्तियों में इंटरव्यू खत्म करने से भ्रष्टाचार पर चोट हुई है. पीएम ने कहा कि बीजेपी की हमेशा से कोशिश रही है कि व्यापारियों की दिक्कतें कम हों, उनकी परेशानी कम हो और वो खुलकर अपना काम कर पाएं.
उन्होंने कहा कि अभी तक 1 करोड़ रुपये तक के टर्नओवर वाले लघु उद्योगों और व्यापारियों को ऑडिट कराना पड़ता था. अब इस सीमा को 5 करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया गया है.
अब 5 करोड़ रुपये तक की आय के लोगों को सीए से ऑडिटिंग नहीं करानी पड़ेगी. पीएम ने कहा कि ये सरकार का देश के उद्यमियों और दिल्ली के लाखों व्यापारियों-कारोबारियों पर विश्वास का जीता-जागता उदाहरण है.