आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल अपने छह मंत्रियों वाले मंत्रिमंडल के साथ आज दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. खबरों के मुताबिक केजरीवाल ने उन सभी कैबिनेट मंत्रियों को बरकरार रखा है जो उनकी पिछली सरकार का हिस्सा थे.
उन्हीं में से एक मनीष सिसोदिया ने शपथ ग्रहण से पहले एबीपी न्यूज़ से बातचीत की है. शपथ लेने से पहले मनीष सिसोदिया ने बिना नाम लिए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना भी साधा है.
सिसोदिया ने कहा, ”हिंदू-मुस्लिम होने के बाद भी जनता ने कहा कि हमें काम चाहिए. सात साल हो गए इसलिए उसका अनुभव भी है. राजनीति में नयापन है और काम में भी नयापन है. 190 करोड़ के प्लेन और दस लाख के सूट से अच्छा है कि उस पैसे को जनता के ऊपर खर्च किया जाए.”
मनीष सिसोदिया ने कहा, ”जिसने कभी राजनीति के लिए सोचा भी ना हो उसके लिए तीसरी बार शपथ लेना बहुत बड़ी बात है. जब राजनीति में आए थे तब लोगों ने कहा था कि तुम्हें भी धर्म जाति वाली राजनीति करनी पड़ेगी. लेकिन तीसरी बार मंत्री बनना एक संदेश है कि लोगों ने गलत अफवाह फैला रखी थी. लोगों के पास अगर सही विकल्प हो तो वो भरोसा भी करते हैं और प्यार भी करते हैं.”
मनीष सिसोदिया ने कहा कि ”पूरी दिल्ली से लोग शपथ ग्रहण में लोग आ रहे हैं. कल से तैयारी है कि केजरीवाल की जो 10 गारंटी है उस पर काम करेंगे. बहुत सारे शिक्षक आना चाहते थे हमने उन्हें बुलाया है. आज जब मुख्यमंत्री जी शपथ ले रहे होंगे तब कुछ लोग प्रतिनिधि के तौर पर मंच पर मौजूद होंगे. इससे कहीं ना संदेश देने की कोशिश है कि शिक्षा ही हमारी नीति है.”
आप नेता ने कहा कि ”आम आदमी के जीवन की जो भी समस्याएं हैं वो आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता है. शिक्षा और स्वास्थ्य के अलावा प्रदूषण के लिए काम करेंगे. हमारी कोशिश रहेगी कि दिल्ली में प्रदूषण कम हो. पांच साल के काम के आधार पर लोगों ने भरोसा किया है, इसलिए अगले पांच साल भी काम करना है. एक डर भी है कि कहीं अहंकार ना जाए और यह सभी नेताओं में होना चाहिए.”
बता दें कि सिसोदिया ने वित्त, शिक्षा, पर्यटन, योजना, भूमि और भवन, सतर्कता, सेवा, महिला एवं बाल मामले, कला, संस्कृति और भाषा विभागों का प्रभार संभाल रखा था. एक बार फिर वो दिल्ली की पटपड़गंज विधानसभा से विधायक चुने गए हैं.