रेवाड़ी में सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि सचिवालय के कमरा नंबर 306 स्थित उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त के कार्यालय में कर्मचारी अक्सर अनुपस्थित रहते हैं। रेड के दौरान टीम ने सबसे पहले हाजिरी रजिस्टर की जांच की। इनमें 15 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं।
रेवाड़ी जिला सचिवालय स्थित आबकारी एवं कराधान विभाग के कार्यालय पर वीरवार सुबह सीएम फ्लाइंग की टीम निरीक्षण करने के लिए पहुंची। सीएम फ्लाइंग की टीम जब सचिवालय पहुंची को अन्य विभागों में भी हड़कंप मच गया। दरअसल, सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि सचिवालय के कमरा नंबर 306 स्थित उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त के कार्यालय में कर्मचारी अक्सर अनुपस्थित रहते हैं।
सूचना के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम कार्यालय पहुंची थी। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी उनके साथ रहे। टीम ने सबसे पहले हाजिरी रजिस्टर की जांच की। कार्यालय में कुल 24 कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें से 15 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं। अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों के बारे में जानकारी जुटाकर रिपोर्ट तैयार कर चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय को भेज दिया गया है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal