कई तरह की नई चीज़ें आती हैं. यानि कपड़ों की बात करें तो फैशन की दुनिया में कपड़ों का फैशन बदलता ही है. हाल ही में ट्रेंड में चल रही कटी फटी जीन्स की अब ट्रांसपेरेंट जींस ने ले ली है. इसमें सबसे ज्यादा क्रेज प्लास्टिक जींस का है. इसके बारे में बता दें, यह एक ट्रांसपेरेंट जींस है, जिसमें से आर-पार सब आसानी से देखा जा सकता है. प्लास्टिक की होने के कारण यह वाटर प्रूफ है. थाई से ऊपर आप इसके साथ शर्ट या टॉप से मैचिंग करता शॉर्ट्स पहन सकती हैं. इसी के साथ आपको बता दें, इसकी कुछ खूबियां.

* बॉडी टाइप को करे सूट: हर बॉडी टाइप को यह स्टाइल सूट करता है, इसलिए हर कोई इसे अपने स्टाइल से कैरी कर सकता है. जींस से ज्यादा कंफर्टेबल और दिखने में क्लासी लगती है.
* फैशनेबल: ट्रांसपेरेंट होने की वजह से यह आपको स्टाइलिश लुक देने में खूब काम आती है. हां, आप ज्यादा ग्लैमरस नजर आएंगी, अगर आपके लेग्स शेप में होंगे.

* कलर ऑप्शन्स: प्लास्टिक जींस कई कलर में आपको मिल जाएगी. डार्क और लाइट शेड्स, आपको इसमें जो भी चाहें वह आप आसानी से पा सकती हैं. प्लेन गंजी और जैकेट के साथ आप इन्हें ट्राई कर सकती हैं.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
