संदीप गुप्ता और शुभम शर्मा द्वारा मिलकर निर्देशित किया भोजपुरी गीत दहिया मातल हो में आवाज हन्नी बी व मोहन राठौड़ द्वारा प्रदान के गई हैं. जबकि इस गाने के बोल फनिंदर राव व श्याम देहाती द्वारा लिखे गए हैं. साथ ही आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म ‘तोड़े दे दुश्मन की नली राम और अली’ का विडियो गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स की ओर से प्रस्तुत किया गया हैं. जबकि इस गीत का म्यूजिक साहिल खान द्वारा कंपोज किया गया हैं और सलोनी बिस्ता और निसार खान गाने में अहम किरदार में नज़र आ रहे हैं. इस भोजपुरी फिल्म के निर्माता रतनजीत प्रताप और शुभम सिंह हैं.
आप देख सकते हैं कि प्रेमिका की चढ़ती जवानी को देखकर प्रेमी का मन ललचा जा रहा हैं और प्रेमिका का भी अपने आप पर अब एक पल के लिए भी काबू नहीं हैं. जैसे–जैसे प्रेमी प्रेमिका के बदन को छू रहा हैं, वैसे–वैसे प्रेमिका खुद पर काबू नहीं कर पा रही है. साथ ही प्रेमिका की चढ़ती जवानी का का सारा नशा प्रेमी उसके साथ रासलीला कर उतार रहा है.
Dehiya Maatal Ho Song Lyrics
कसेलबा कपडा बदनिया जवनिया कसू हो आटल हो
ऐ सैया ऐसे ने छूबो करी हहैया दहिया मातल हो
बानी मत लाइब नशा राजा जी उतार दो
आजा में आके रास प्यार के उतार दा
सुखल जाता मुंहबा पे आवा ता बलमवा
पानी के बोतल हो
ऐ सैया ऐसे ने छूबो करी हहैया दहिया मातल हो
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal