आपको पता है, लॉर्ड्स में जब-जब पहले दिन बारिश हुई तो कौन सी टीम जीतती है

कानपुर। लॉर्ड्स में लगातार हो रही बारिश के चलते भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच अभी तक शुरु नहीं हो पाया। पहले दिन दोनों टीमो के कप्तान टॉस के लिए मैदान में आते उससे पहले बारिश होने लगी। इसके बाद पूरे दिन तक मौसम नहीं खुला। शुक्रवार को मैच शुरु होने की पूरी उम्मीद है। बर्बाद हुए समय की भरपाई के लिए अगले चार दिन 96 ओवरों का खेल होगा। बताते चलें टीम इंडिया के लिए सीरीज में वापसी के लिए यह मैच जीतना जरूरी था। पहले टेस्ट में 31 रन से हारने के बाद मेहमान भारत सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है। ऐसे में विराट एंड टीम चाहेगी कि बारिश बंद हो और लॉर्ड्स में मैच खेला जा सके।
लॉर्ड्स मैदान पर छाए काले बादल। फोटो : एपी
17 साल बाद आया ऐसा मौका
9 अगस्त को भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट होने वाला था मगर बरसात के चलते न सिर्फ खेल का पहला सेशन खराब हुआ बल्कि पहले दिन का खेल रद्द होने तक की स्थिति आ गई। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, इस मैदान पर 17 साल बाद ऐसा मौका आया है। जब किसी भी टेस्ट मैच के पूरे दिन का खेल रद्द करना पड़ा। इससे पहले लॉर्ड्स में ऐसा 2001 में हुआ था, जब बारिश के चलते पहले दिन का खेल नहीं हो पाया था। ये मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमों के बीच खेला जा रहा था।

जब-जब आया ऐसा मौका, इंग्लैड ने नहीं गंवाया मैच
क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर यह छठा मौका है जब किसी टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। मगर इन सभी मैचों में एक रिकॉर्ड ऐसा है जो इंग्लैंड के पक्ष में जाता है। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, जब-जब यहां पहले दिन बारिश हुई, इंग्लैंड ने वह टेस्ट मैच नहीं गंवाया है। जी हां अब तक हुए 5 मैचों में दो में मेजबान टीम को जीत मिली जबकि 3 ड्रा रहे। ऐसे में यह आंकड़े विराट कोहली के लिए चिंता का कारण बन सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com