सेक्स पुरुष और महिला दोनों के लिए बेहद ही ख़ास होता है. हर कोई अपने जीवन में सेक्स का भरपूर मज़ा लेना चाहता है. और इसमे कुछ गलत भी नहीं है. आज हम आपको सेक्स से जुडी कुछ रोचक बातें बताने जा रहे है. जो आपके सेक्स ज्ञान में वृद्धि करेंगी.
अभी-अभी: पाकिस्तान में लगे आजादी के नारे, और किया ये बड़ा ऐलान…
– पुरुष के लिंग से निकालने वाले वीर्य में 45 से लेकर 50 करोड़ तक संक्रणण मौजूद रहते है.
– वीर्य को वीर्य बैंक में 196.9 डिग्री सेलसियस पर रखा जाता है.
– लगभग 25 फीसदी पुरुष इस समय सेक्स के बारे में सोच रहे है.
– योन सम्बन्ध के दौरान पुरुष और महिला दोनों के दिल की धड़कन की गति 140 किलोमीटर प्रतिघंटा पर पहुच जाती है.
– महिलाए 35 की उम्र तक औसतन 3000 बार सेक्स कर चुकी होती है.
– 40 की उम्र तक मर्दो का लिंग केवल 10 सेकंड में इरेक्ट हो जाता है.
– पुरुष के लिंग से निकलने वाले वीर्य की गति 36.9 किलोमीटर प्रतिघंटा होती है.
– सेक्स के दौरान महिलाए का स्तन और योनि के अलावा नाक का भीतरी हिस्सा भी फूल जाता है.
– एक मर्द औसतन अपने जीवन काल में 17 लीटर वीर्य निकाल देता है.
– लगभग 75 फीसदी पुरुषो का वीर्यपतन केवल 3 मिनट में हो जाता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal