हर कोई अपने पार्टनर के साथ अच्छा और मजबूत रिश्ता बनाएं रखना चाहता है। कुछ लोग तो अपने पार्टनर की खुशी के लिए न जाने क्या-क्या करते है लेकिन कभी-कभार की गई छोटी-सी गलती भी रिश्ते में दरार डाल देती है। आज हम आपको आपकी कुछ ऐसी ही आदतों के बारे में बताएंगे, जो रिलेशनशिप को बर्बाद कर देती हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि आप इन सब आदतों पर अभी से ध्यान दें और उसे सुधार लें।
1. अगर आपको हर बात पर पार्टनर की गलतियां निकालने की आदत है तो इसे जल्दी से बदल लें। ऐसा करना आपके रिश्ते में खटास डालने का काम करेगा। बार-बार की गई टोका-टाकी से दंग आकर आपका पार्टनर आपसे दूर होने के बारे में सोच सकता है।2. कहा जाता है कि व्यक्ति अपनी पिछली गलतियों से बहुत कुछ सीखता है। ऐसे में अगर आप भी अपना रिश्ता मजबूत रखना चाहते है तो पुरानी गलतियों को न दोहराने में ही समझदारी होगी।
3. हर रिलेशनशिप में आपसी समझ और प्यार का होना बेहद जरूरी है। काम का बहुत प्रेशर होने पर भी आपको पार्टनर के लिए समय निकालना चाहिए। उन्हें इग्नोर करने की गलती न करें। समय रहते उनकी ड्रेस, खाने और बातों पर ध्यान दें और तारीफ करें।