आज से देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब और पिछड़े भी डाकियों के जरिए बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। यह संभव होगा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से, जिसका आज 650 शाखाओं और 3250 एक्सेस प्वाइंट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों उद्घाटन होनेे वाला है।आइए जाने कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अर्थात आइपीपीबी क्या है और इस सेवाएं दूसरी बैंकिंग सेवाओं से किस प्रकार भिन्न है।
-आइपीपीबी का मूलमंत्र ‘आपका बैंक, आपके द्वार’ है। जिसमें ग्राहक को बैंक शाखा जाने की जरूरत नहीं होगी। बैंक डाकियों के मार्फत खुद ग्राहक तक पहुंचेगा।
-इसके तहत बचत खाता चालू खाता, मनी ट्रांसफर तथा प्रत्यक्ष लाभांतरण के अलावा बिल, यूटिलिटी एवं व्यापारिक भुगतान जैसी अनेक सेवाएं प्राप्त होंगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal