समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव कोरोना संक्रमित हैं और मेदांता अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। उनके साथ ही उनकी पत्नी साधना गुप्ता भी संक्रमित होने के कारण इसी अस्पताल में भर्ती हैं।
मुलायम की छोटी बहू अपर्णा ने दोनों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। उन्होंने ट्वीट किया कि देश के लोकप्रिय नेता, हम सबके आदरणीय मुलायम सिंह यादव और मेरी सासु मां जल्दी ही कोरोना को पराजित कर, हम सबके बीच होंगे। परमपिता परमेश्वर से ये प्रार्थना करती हूं ।