श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां व पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने गुरुवार को करीब 20 गांवों में आतंकियों के खिलाफ साढ़े दस घंटे तक तलाशी अभियान चलाया।
आतंकियों के खिलाफ सेना ने शुरू किया बड़ा सर्च ऑपरेशन
इस दौरान दो गांवों में सुरक्षाबलों को हिसक ग्रामीणों पर काबू पाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा।
आठ संदिग्ध तत्वों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। वादी में 18 वर्ष में किसी इलाके में एक साथ एक दर्जन से ज्यादा गांवों की घेराबंदी कर तलाशी लेने का यह पहला मामला है।
इस तरह के तलाशी अभियान 1990 के दशक में होते थे। सुबह पांच बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक इस अभियान के दौरान लगभग तीन हजार सुरक्षाकर्मियों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान सेना के हेलीकाप्टर गांवों के ऊपर मंडराते रहे। गौरतलब है कि सोमवार को आतंकियों ने कुलगाम में जम्मू कश्मीर बैंक की कैश वैन पर हमला कर पांच पुलिसकर्मियों के साथ दो बैंक कर्मियों की हत्या कर दी थी।
आतंकी मारे गए पुलिसकर्मियों के हथियार भी लूट ले गए थे। मंगलवार की रात शोपियां में जिला अदालत परिसर से आतंकियों ने एक पुलिस चौकी पर धावा बोल पांच राइफलें लूटी थीं। इस दौरान तीन बैंकों में भी डकैती हुई।
एसएसपी शोपियां ताहिर सलीम ने किसी को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लेने से इन्कार करते हुए कहा कि जिन गांवों की तलाशी ली जा रही है, वह जिला पुलवामा और शोपियां के अंतर्गत आते हैं।
यह सभी गांव एक दूसरे से सटे हुए हैं। इन इलाके में दो दर्जन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जिन 30 आतंकियों का वीडियो वायरल हुआ था, उनमें से कुछ इसी इलाके में तीन दिन के भीतर देखे गए हैं।
आतंकी ट्रेनिंग वाला वीडियो भी यही बना है। तलाशी अभियान में राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल एसओजी के साथ 55 आरआर, 44 आरआर व 111 सीआरपीएफ के जवान हिस्सा ले रहे हैं।
सुरक्षाबलों ने सुबह करीब पांच बजे से घेराबंदी की। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान कई मकानों को खंगाला गया। कई ग्रामीणों के बारे में पड़ताल की गई।