बालाकोट एयर स्ट्राइक के आज एक साल पूरे हो गए हैं। पिछले साल पुलवामाम हमले के बाद 26 फरवरी को ही भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया था।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बालाकोट हवाई हमले की पहली वर्षगांठ पर कहा कि आतंकवाद से निपटने के भारत के रुख में बड़ा बदलाव आया है, क्योंकि अब उसके सशस्त्र बल देश की रक्षा करने के लिए सीमा पार करने से नहीं हिचकिचाते।
सिंह ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख और आतंकवाद का मुकाबले करने के हमारे तरीकों को बदलने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं।
उन्होंने कहा कि 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 का बालाकोट हवाई हमला इस बदलाव के गवाह हैं। यह निश्चित तौर पर नया और आत्मविश्वास से भरा भारत है।