NEW DELHI : नोटबंदी के बाद काले धन के कुबेर किसी ना किसी तरह से इसे ठिकाने लगाने में लगे हुए हैं। ऐसे में कुछ लोग कमीशन लेकर ब्लैक मनी को भी व्हाइट करने में लगे हुए हैं।

उड़ीसा में पुलिस ने आठ हथियारबंद लोगों से 14,291,000 रुपए जब्त किए हैं। जब्त की गई रकम में 8,562,000 के नए नोट शामिल हैं। पुलिस ने इन लोगों को संबलपुर में गिरफ्तार किया है।
बता दें, शनिवार को कर्नाटक के उडुप्पी में भी 71 लाख रुपए की नई करेंसी जब्त की थी। हिन्दू अखबार में छपी खबर के मुताबिक पुलिस को मुखबिर ने इसकी सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने उडुप्पी सर्किल इन्स्पेक्टर जॉय एंथोनी के नेतृत्व में उडुप्पी-करकला रोड पर सघन छापेमारी कर रकम की जब्ती की। गुरुवार की शाम सात बजे के करीब पुलिस ने गाड़ियों की तलाशी अभियान की शुरुआत की थी।
थोड़ी ही देर बाद भूरे रंग की एक कार को संदेह के आधार पर रोका। वहां पुलिस ने 2000 रुपये के नए करेंसी नोट के कुल 71 लाख रुपये बरामद किए। इससे पहले भी कर्नाटक में ही आयकर अधिकारियों ने बेनामी 6 करोड़ रुपये बरामद किए थे। इनमें से 5.7 करोड़ रुपये नई करेंसी नोट थे। तीनों को गिरफ्तार करके जांच के लिए आयकर अधिकारियों को सौंप दिया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal