कटनी जिले में 15 अगस्त को लेकर जोर शोर से तैयारियां जारी है। एक तरफ जहां स्कूली बच्चे परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में जुटे है तो दूसरी तरफ कटनी के समाजसेवी समेत पुलिस हाथो में तिरंगा लेकर लोगो के बीच जाकर उनमें देशभक्ति की अलख जगाती दिखी।
आगामी 15 अगस्त को पूरा देश 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाएगा, जिसकी शुरुआत कटनी जिले के विजयराघवगढ़ एसडीओपी कृष्णपाल सिंह ने 3 थाना प्रभारी और 2 चौकी प्रभारी समेत दर्जनों पुलिस बल के साथ बाइक रैली में शामिल होकर कर दी है। लोगों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताने के लिए क्षेत्र की तंग गलियों से लेकर मार्केट समेत बस स्टैंड, बाजार से होकर गुजरे और लोगों के साथ तिरंगा लहराते दिखे।
इस दौरान उनके द्वारा स्थानीय बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भेंट किया और सभी से उनका सम्मान करने और हर घर तिरंगा लगाने की अपील की है। इस दौरान विजयराघवगढ़ टीआई रितेश शर्मा, बरही टीआई शैलेंद्र यादव, खितौली चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार पटेल सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि जिले के हर थाने और चौकी क्षेत्र में कटनी पुलिस हर घर तिरंगा की मुहिम को आजादी के रंग खाकी के संग की थीम से जुड़कर लोगों के बीच जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देशानुसार पुलिस बैंड आयोजित किया है जो टीआई अनूप सिंह, आशीष शर्मा, अभिषेक चौबे, नीरज दुबे सहित आधा सैकड़ा पुलिसबल के साथ मिलकर तिरंगा लहराते हुए शहर के प्रमुख मार्ग से होकर निकले। जिसमें पुलिस बैंड ने अनेकों प्रकार की देशभक्ति गीतों की धुन बजाकर समा बांध दिया है, इस भव्य आयोजन में शहर के समाजसेवी पीतांबर तोपनानी, अर्पित पोद्दार सहित अन्य लोग शामिल रहे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal