एजेंसी/यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खां सुर्खियों में बने रहना खूब अच्छी तरह से जानते हैं। आगरा के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने साध्वी प्राची पर बयान दे डाला।
उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा कि मैं तो साध्वी प्राची से प्यार करता हूं, लेकिन मैं डरता हूं कि आरएसएस वाले इसे कहीं लव जेहाद का नाम न दे दें। बहरहाल यही कहा जा सकता है कि आजम मीडिया में बने रहने के हुनर में माहिर हैं।
इसके अलावा जब उनसे यूपी का सीएम बनने की बात कही गई तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जब मोदी चाय बेचकर प्रधानमंत्री बन सकते हैं तो मैं डिप्टी सीएम क्यों बनूं । मैं भी पीएम बनूंगा।
आजम खां ने जेएनयू मसले पर कहा कि इस मुद्दे को अनावश्यक रूप से खींचा जा रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अभी तो कन्हैया पकड़ा गया है, अभी कंस का पकड़ा जाना बाकी है।
उन्होंने आरएसएस को कंस और संघियों को नाथूराम गोडसे का वंशज करार दिया। आजम बाबरी मस्जिद मुद्दे का भी जिक्र करना नहीं भूले और कहा कि इससे इस्लाम को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, बल्कि मुल्क को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी है।
उन्होंने ताजमहल को शिव मंदिर बताने पर चुटकी लेते हुए कहा कि मैं खुद ऐसा कहता हूं, पर शिवसेना आगे आकर इस बात को कहे।