आज विश्व कप में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा। इस विश्व कप में दोनों ही टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं। न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से शिकस्त दी थी।
बांग्लादेश ने सबको चौंकाते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 21 रन से मुकाबला जीता था। अब बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का मुकाबला है।
ऐसा रहा इतिहास अब तक – बांग्लादेश ने सिर्फ 37.3 ओवर ही बैटिंग की और वो ऑल आउट हो गई। जवाब में न्यूजीलैंड ने 33 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यानी 6 विकेट से जीत दर्ज की। 2003 विश्व कप में दोनों टीमों का मुकाबला हुआ। बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 198 रन बनाए। पिछले विश्व कप में पहली बार बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को कुछ टक्कर दी लेकिन यह जीत में तब्दील नहीं हो पाई।
पूरा मुकाबला- बांग्लादेश ने 1999 में पहली बार विश्व कप में हिस्सा लिया था। तब से अब तक दोनों टीमों के बीच विश्व कप में 4 मुकाबले हुए हैं। इन चारों में ही न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की। एक नजर डालते हैं इन्हीं चार मुकाबलों पर। बांग्लादेश पहली बार विश्व कप में शिरकत कर रही थी। उसने पहले बैटिंग की लेकिन कुल 116 रन पर ढेर हो गई। ज्यॉफ एलट, क्रिस क्रेन्स और गेविन लार्सन ने 3-3 विकेट लिए।