आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बताने वाले हैं जो आपकी प्यास बुझा सकता है

पर्यावरण हम सब के लिए कितना जरूरी है, ये सभी जानते हैं. पेड़, पौधे, नदियां, इन सब के बिना हमारा जीवन अधूरा है. आज तक आपने पेड़ों पर फल उगते या सब्जियां उगते देखा होगा, लेकिन क्या आपने किसी पेड़ को प्यास बुझाते हुए देखा है? अगर नहीं तो हैरान होने की जरूरत नहीं क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारे में बताने वाले हैं जो आपकी प्यास बुझा सकता है.

इस पेड़ का नाम टर्मिनालिया टोमेंटोसा है, और इसे आसान भाषा में क्रोकोडाइल बार्क ट्री भी कहा जाता है. इस पेड़ की ऊंचाई करीब 30 फीट लंबी हो सकती है और यह ज्यादातार सूखे और नमी वाले जंगलों में पाए जाते हैं. इस पेड़ की सबसे बड़ी खास बात ये है कि इसके तने में पानी भरा होता है, जबकि इसका तना और पेड़ो के मुकाबले फायर प्रूफ होता है. इस पेड़ की अनोखी खासियतों की वजह से बुद्धिस्ट कम्युनिटी के लोग इसे बोधी पेड़ भी कहते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस पेड़ के नीचे तपस्या करते वक्त बोधिसत्त्व को ज्ञान की प्राप्ती हुई थी.

इस वीडियो में एक शख्स पेड़ के तने पर कुल्हाड़ी मारकर उसमें छेद करता है और फिर उसमें से पानी की धार निकलने लगती है. इस पेड़ में से निकल रहा पानी इतना साफ है कि यह शख्स उसे सीधे पेड़ से ही पी रहा है. इस पोस्ट को फेसबुक पर TheBetterIndia नाम के पेज से शेयर किया गया है . इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है ‘ यह एक ऐसा पेड़ है जो आपकी प्यास बुझा सकता है’.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com