Idea सेल्युलर आज यानी 1 मार्च 2018 से वॉयस ओवर एलटीई (VoLTE) सर्विस देश कई शहरों में शुरू कर रही है, हालांकि फिलहाल यह सर्विस कंपनी केवल अपने कर्मचारियों को ही देगी। इसके बाद देशभर के 4 सर्किल के 30 शहरों में सेवा शुरू की जाएगी।
इन शहरों में कोच्चि, त्रिवेंद्रम, कलीकट, पुणे, गोवा, नासिक, नागपुर, अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और हैदराबाद शामिल हैं। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि VoLTE सर्विस के जरिए ग्राहकों को 4जी नेटवर्क पर हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा दी जाएगी और अप्रैल के अंत तक 20 सर्किल में 4जी सेवाएं चालू हो जाएंगी।
वहीं सभी ग्राहकों के लिए सेवा शुरू होने के बाद यूजर्स को सिम बदलने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि 3जी और 2जी का नेटवर्क खुद ही 4जी पर शिफ्ट हो जाएगा। आइडिया ने कहा है कि वह कई मोबाइल निर्माता कंपनियों से VoLTE सपोर्ट के साथ मोबाइल लाने के लिए बात कर रही है। बता दें कि देश में 4जी वीओएलटीई की शुरुआत रिलायंस जियो ने की थी, उसके बाद एयरटेल और वोडाफोन ने अपनी सेवाएं शुरू कीं।