महिला क्रिकेट में सोमवार को एक नया अध्याय जुड़ेगा। पहली बार वुमन मिनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू होगी। इस लीग में तीन टीमें ट्रेलब्लेजर्स, सुपरनोवा और वेलोसिटी हिस्सा लेंगी। इस लीग में विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगी। इसका मकसद महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले इस टूर्नामेंट में पहला मैच सुपरनोवा और ट्रेलब्लेजर्स के बीच खेला जाएगा।

इस तरह होगा मुकाबला- ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना हैं, जबकि सुपरनोवा की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। अगले दो मैच 8 और 9 मई को होंगे। टॉप-2 में रहने वाली टीमों के बीच 11 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा। पिछले साल आईपीएल के दौरान महिलाओं का एक टी-20 मैच हुआ था। ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवा के बीच हुआ वह प्रदर्शनी मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला गया था। उसमें सुपरनोवा जीत हासिल की थी। उस मैच में अपेक्षानुरूप दर्शक नहीं पहुंचे थे। इस बार बीसीसीआई को उम्मीद है कि दर्शकों का पर्याप्त समर्थन मिलेगा। तीनों टीमों की कप्तानों ने भी इसके सफल होने की उम्मीद जताई है। बता दें इस सीरीज में भी अब प्रशंसकों के पहुंचने की उम्मीदे है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
