कुंभ में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए संगम नगरी आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए रेलवे ने प्रयागराज से गुजरने वाली नॉन स्टाप 100 ट्रेनों का अस्थायी ठहराव अलग-अलग स्टेशन पर किया है। नॉन स्टाप ट्रेनें इलाहाबाद जंक्शन, नैनी जंक्शन, प्रयाग जंक्शन, इलाहाबाद सिटी स्टेशन और झूंसी स्टेशन पर 13 जनवरी से रुकेंगी।
इसके अलावा प्रमुख स्नान पर्वों पर सूबेदारगंज स्टेशन पर 14 गाड़ियों को अस्थायी ठहराव दिया गया है। इसमें प्रयागराज, हमसफर, इलाहाबाद-जयपुर, दूरंतो एक्सप्रेस शामिल हैं। कुंभ मेले के दौरान 13 जनवरी से 23 जनवरी और दो फरवरी से 21 फरवरी तक इलाहाबाद जंक्शन और नैनी जंक्शन से गुजरने वाली नॉन स्टाप गाड़ियों को एक मिनट का ठहराव दिया गया है। इलाहाबाद जंक्शन से जाने वाली भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस, सियालदह-आनंद विहार एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनों को अस्थायी ठहराव दिया गया है।
नैनी जंक्शन से गुजरने वाली एलटीटी-फैजाबाद, दुर्ग-नवतनवा, रांची-एलटीटी, गोरखपुर-एलटीटी, एलटीटी-छपरा, वाराणसी-एलटीटी, रीवां-आनंद विहार टर्मिनल समेत 46 ट्रेनों को अस्थायी ठहराव दिया गया है। प्रयाग जंक्शन से गुजरने वाली कामायनी एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस, साकेत एक्सप्रेस, मनवार-संगम एक्सप्रेस, रत्नागिरी एक्सप्रेस, गाजीपुर-बांद्रा एक्सप्रेस समेत 34 गाड़ियां 13 जनवरी से लेकर पांच मार्च तक दो मिनट वहां रुकेंगी।
इलाहाबाद सिटी स्टेशन से गुजरने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस, दिल्ली-मंडुवाडीह एक्सप्रेस, गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, उधना एक्सप्रेस समेत 10 गाड़ियां वहां रुकेंगी। झूंसी स्टेशन पर भी स्टापेज रहेगा। उत्तर मध्य रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव कृष्ण बंसल का कहना है कि श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए इलाहाबाद जंक्शन, नैनी जंक्शन, इलाहाबाद सिटी स्टेशन, झूंसी, प्रयाग जंक्शन से गुजरने वाली नॉन स्टापेज वाली ट्रेनों को एक मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है।