एक दिसंबर से देश में कई ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं, जो आम लोगों को प्रभावित करने वाले हैं। कुछ नियमों से आमजन को फायदा होगा, तो कुछ आम जनता पर भारी पड़ेंगे।
आज से लागू होने जा रहे इन नियमों की जानकारी हर किसी को होनी चाहिए। आइए जानते हैं कि ये कौन से नियम हैं जो आज से बदल जाएंगे।
अब NEFT सुविधा का लाभ सातों दिन और 24 घंटे मिलेगा। अब सभी कार्य दिवस पर सुबह आठ बजे से शाम सात बजे NEFT कर सकते हैं। जनवरी से इस सुविधा के लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा।
अगर आप IDBI बैंक के ग्राहक हैं तो ATM से जुड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है। यह एक दिसंबर से लागू होगा। नए नियम के तहत अगर बैंक का ग्राहक दूसरे बैंक के ATM से पैसे निकालता है और कम बैलेंस की वजह से ट्रांजेक्शन फेल हो जाता है तो हर फेल ट्रांजेक्शन पर 20 रुपए शुल्क देना होगा।