हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। हुड्डा को पिछले महीने ही कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया था। राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी। नामांकन दाखिल करने से पहले हुड्डा ने घर पर धार्मिक अनुष्ठान के तहत हवन भी किया।
वहीं दूसरी ओर हरियाणा में टिकट वितरण में अपने समर्थकों की अनदेखी से नाराज कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने बृहस्पतिवार को विधानसभा चुनाव के लिए बनी विभिन्न समितियों से इस्तीफा दे दिया और आरोप लगाया कि हरियाणा कांग्रेस अब ‘हुड्डा कांग्रेस’ बनती जा रही है।
उन्होंने कहा, ”आप सभी जानते हैं कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव है। पिछले पांच साल का घटनाक्रम सबके सामने है। पार्टी के अंदर ऐसी ताकतें हैं जिन्होंने पार्टी को लगातार कमजोर किया। जमीन से जुड़े नेताओं को काम करने से रोका।
Rohtak: Former CM of Haryana & Congress leader Bhupinder Singh Hooda performs ‘hawan,’ ahead of filing his nomination from Garhi Sampla-Kiloi for the upcoming elections to the legislative assembly of Haryana. pic.twitter.com/BhL6Gsdu6q
— ANI (@ANI) October 4, 2019
” तंवर ने हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा, ”देश में लोकतंत्र है, लेकिन हरियाणा में बड़े बड़े राजघराने हैं। कुछ हमारी पार्टी में हैं और कुछ लोग दूसरी पार्टी में हैं। मेरे खिलाफ असहयोग आंदोलन चलाया लेकिन लोकसभा चुनाव में छह फीसदी वोट बढ़ा।” उन्होंने यह भी दावा किया कि हरियाणा कांग्रेस अब ‘हुड्डा कांग्रेस’ बनती जा रही है।
तंवर ने टिकट वितरण में मेहनती कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह बताया जाए कि किन मापदंडों के आधार पर टिकट दिए गए हैं। उन्होंने दावा किया, ”जिन्होंने पांच साल तक खून पसीना बहाया उनकी टिकट वितरण में अनदेखी।
नेतृत्व चाहता था लेकिन कुछ लोगों ने नहीं होने दिया। जो कार्यकर्ता अच्छी स्थिति में थे वे गुटबाजी की भेंट चढ़ गए।” टिकट वितरण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए तंवर ने यह भी कहा कि वह जरूरत पड़ने पर इसके सबूत सोनिया गांधी को सौंपेंगे।