आज भी गिरावट के साथ बन्द हुआ बाजार

आज भी गिरावट के साथ बन्द हुआ बाज

शेयर मार्केटarrow_5836c357216a8शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरूवार को बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिला. नोट बन्दी के बाद से बाजार में उतार चढाव देखा जा रहा है. नकदी के संकट से बाजार जूझ रहा है.

आज हफ्ते के चौथे दिन के कारोबारी सत्र की शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में सुबह करीब 10:48 बजे गिरावट देखने को मिलीथी सेंसेक्स 92अंकों की गिरावट के साथ 25958 पर कारोबार कर रहा था जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें भी 37 अंकों की गिरावट देखी गई.

यह तब 7996 पर कारोबार कर रहा है.इसके अलावा बीएसई में भी 94अंकों की मंदी देखी जाकर यह 25957पर चल रहा है, वहीँ एनएसई भी 37अंक की गिरावट के साथ 7995पर चल रहा था.

गुरुवार को कारोबार बन्द होते समय सेंसेक्स में 191 अंकों की गिरावट देखी गई और यह 25860 पर बन्द हुआ.जबकि निफ़्टी में भी 67 अंकों की गिरावट हुई और यह 7965 पर कारोबार कर रहा था. इसीतरह बीएसई 191 अंक गिरकर 25860 पर बन्द हुआ.जबकि एनएसई में भी 67 अंकों की गिरावट के साथ 7965 पर बन्द हुआ.

रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टैंडअलोन मुनाफा 17.9

महंगा हुआ पेट्रोल डीजल, बड़े हुए भाव ने फिर.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com