आईसीसी विश्व कप में भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच साउथम्पटन में शनिवार (22 जून) को खेला जाना है। भारत का एक मैच पहले ही बारिश में धुल चुका है, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ भी बारिश लगातार बाधा डाल रही थी।
बारिश के बावजूद मैच का नतीजा निकला था और भारत ने डकवर्थ लुइस मेथड से 89 रनों से जीत दर्ज की थी। अब सवाल ये खड़ा हो गया है कि भारत-अफगानिस्तान मैच के दिन साउथम्पटन में मौसम कैसा रहेगा। मैच के दिन साउथम्पटन में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा। भारतीय फैन्स के लिए खुशखबरी ये है कि मैच के दिन बारिश की आशंका नहीं है। बादल छाए रहेंगे, लेकिन फिलहाल बारिश का खतरा नजर नहीं आ रहा है। बारिश के चलते अगर मैच का नतीजा नहीं निकल पाता है तो दोनों टीमों के खाते में एक-एक प्वॉइंट जुड़ जाते हैं। दोपहर 1 बजे से 4 बजे के बीच (लोकल समय के मुताबिक) बादल छाएंगे लेकिन बारिश की आशंका फिलहाल नहीं है। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर प्वॉइंट टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। अफगानिस्तान ने अभी तक पांच मैच खेले हैं और पांचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं भारत ने चार मैच खेले हैं और सात प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है। भारत से ऊपर ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड हैं, लेकिन इन सभी टीमों ने चार से ज्यादा मैच खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया छह, जबकि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड पांच-पांच मैच खेल चुके हैं।