लगातार आ रही तेल के दामों में गिरावट के बाद शुक्रवार को एक बार फिर दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77.10 रूपये प्रति लीटर है यानि कल के मुकाबले 0.18 रूपये की गिरावट आई है। वहीं डीजल की कीमत 71.93 रूपये है यानि कल के मुकाबले 0.16 रूपये की गिरावट आई है। मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमत 82.62 रुपये प्रति लीटर (0.18 रुपये की कमी) और 75.36 रुपये (0.17 रुपये की कमी) है।
करोड़ों रुपये की चपत चादर-तौलिया, मग, फ्लश पाइप चुरा ले गए ट्रेनों के अमीर यात्री…
18 अक्तूबर से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की जा रही है, जबकि इससे पहले तेल के दाम लगातार बढ़ रहे थे। 25 दिनों में पेट्रोल के दाम 4 रुपये से ज्यादा, जबकि डीजल के दाम भी 3 रुपये से ज्यादा घट चुके हैं। दरअसल, तेल की कीमतों में लगातार गिरावट का कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में नरमी है।